Random Video

Locst Attack|| अब टिड्डी दल के निशााने पर नागौर

2020-05-12 118 Dailymotion


कृषि विभाग ने चलाया सर्च अभियान
किसानों को भेजा अलर्ट
मूंडवा और परबतसर में टिड्डियों का डेरा

पाक से आया टिड्डी दल ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने प्रकोप दिखाने के बाद अब नागौर की ओर रुख कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जिले की मूण्डवा तहसील के झुझण्डा व पालड़ी पिचकिया में टिड्डियों ने अपना डेरा डाला है। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में टिड्डियों के कई दल प्रवेश कर चुके हैं। पहला दल खींवसर से होते हुए शाम को नागौर के आसपास पहुंचा है जबकि दूसरा दल परबतसर तहसील पहुच चुका है। जिले में लगातार एक के बाद एक दल प्रवेश कर रहा है। टिड्डी दल की आने की सूचना मिलने पर कृषि विभाग की ओर से रात भर सर्च अभियान चलाया गया और अब कृषि विभाग इन पर नियंत्रण के प्रयास कर रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एेसा पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में टिड्डी के दल यहां आ रहे हैं। इन पर कृषि विभाग व टिड्डी नियंत्रण विभाग ट्रेक्टरों के जरिए दवा का छिड़काव कर रहा है।